गोरखपुर, नगर विधायक डा. राधामोहन दास अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर विन्ध्यवासिनी पार्क का नाम बदलने पर एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि पार्क का नाम बदलना ठीक नहीं होगा। उन्होंने नगर निगम भवन का भी नाम विन्ध्यवासिनी वर्मा के नाम पर रखने की मांग की है। उधर गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स अॅाफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (फिक्की) के संयुक्त तत्वावधान में चार दिसंबर को पूर्वांचल के विकास एवं उद्योगों की संभावनाओं पर देशभर के उद्यमी मंथन करेंगे। गीताप्रेस की मासिक पत्रिका 'कल्याण आगामी वर्ष में बोध कथाओं का वाहक बनेगी। वेदों, उपनिषदों, पुराणों व अन्य धार्मिक ग्रंथों के प्रेरक प्रसंग कल्याण के माध्यम से जन-जन तक पहुंचेंगे। दिसंबर में ही 'कल्याण प्रकाशित हो जाएगी। वर्ष का पहला अंक विशेषांक छपेगा, जो 94वां होगा ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी प्रियंका मिश्रा ने मिस यूएस वर्ल्ड इंटरनेशनल बनने का ख्वाब पूरा कर दिखाया है। वह देवरिया जिले के पुरैनी मिश्र गांव की बहू हैं। अमेरिका के बहामास आइलैंड पर हुई प्रतियोगिता में दर्जनों प्रतिभागियों को पछाड़कर उनके सिर मिस यूएस वर्ल्ड इंटरनेशनल पेजेंट का ताज सजा है। यातायात नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाने वाले दारोगा ही सोमवार को कार्रवाई की जद में आ गए। बिना हेलमेट बाइक चलाते दारोगा जी की बाइक एमबी एक्ट में चालान कर दी गई। हुआ यूं कि कुशीनगर जिले के कसया थाने में तैनात उप-निरीक्षक वीरेंद्र कुशवाहा कसया नगर में बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे। बिना हेलमेट बाइक पर फर्राटा भरते दारोगा जी की किसी ने मोबाइल से तस्वीर खींच ली और सोशल मीडिया में वायरल कर दी।