प्रियंका यूएस वर्ल्‍ड इंटरनेशनल पहुंची इस मुकाम पर


गोरखपुर,  ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी प्रियंका मिश्रा ने  मिस यूएस वर्ल्‍ड इंटरनेशनल बनने का ख्वाब पूरा कर दिखाया है। वह देवरिया जिले के पुरैनी मिश्र गांव की बहू हैं।


सफलता के पीछे पति का सहयोग




अमेरिका के बहामास आइलैंड पर हुई प्रतियोगिता में दर्जनों प्रतिभागियों को पछाड़कर उनके सिर मिस यूएस वर्ल्‍ड इंटरनेशनल पेजेंट का ताज सजा है। प्रियंका कहती हैं कि इस सफलता के पीछे उनके पति अवनीश मिश्र का सहयोग है।



देवरिया के पिंडी गांव में हुआ था प्रियंका का जन्म


पति के साथ अमेरिका में रह रहीं प्रियंका बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बिंदेश्वरी दुबे के ओएसडी रह चुके लार क्षेत्र के पिंडी गांव निवासी शिक्षक डा. योगेंद्र पति त्रिपाठी की बेटी हैं।